नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार पहुंचे केजरीवाल ने कहा, हमारे साथ इस दुनिया को चलाने वाले भगवान का आशीर्वाद है। आज मैं कहना चाहूंगा कि भले ही नरेंद्र मोदी के पास खूब पैसा और ताकत है, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, आज मैं भगवान की कृपा और देश के करोड़ों लोगों की दुआओं की वजह से जेल से छूटकर आया हूं। मुझे और मनीष सिसोदिया जी को आज यहां देखकर BJP वाले बड़े दुखी हो रहे हैं। हमारे साथ इस दुनिया को चलाने वाले भगवान का आशीर्वाद है। आज मैं कहना चाहूंगा कि भले ही नरेंद्र मोदी के पास खूब पैसा और ताकत है, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं।
इसके साथ ही कहा, मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला। मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी। मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाए।
आज मैं भगवान की कृपा और देश के करोड़ों लोगों की दुआओं की वजह से जेल से छूटकर आया हूं। मुझे और @msisodia जी को आज यहां देखकर BJP वाले बड़े दुखी हो रहे हैं।
हमारे साथ इस दुनिया को चलाने वाले भगवान का आशीर्वाद है। आज मैं कहना चाहूंगा कि भले ही नरेंद्र मोदी के पास खूब पैसा और ताकत… pic.twitter.com/0D5a7KjbKV
पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2024
इसके साथ ही कहा, 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है? जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।
दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं। पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। वे उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे, उन दोनों बातों पर चोट किया। मुझ पर फर्जी केस किया…सबको जेल में डाल दिया। हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। मैं चुनौती देता हूं, आपकी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए।