Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. आज भी बॉलीवुड के ये दिग्गज स्टार्स छुपाते हैं अपना सरनेम, जाने वजह

आज भी बॉलीवुड के ये दिग्गज स्टार्स छुपाते हैं अपना सरनेम, जाने वजह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बी टाउन के सेलेब्स से जुड़ी कोई भी बात प्राइवेट नहीं रह पाती लेकिन क्या आप जानते हैं आपके चहेते स्टार्स से जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे जैसे कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे कि सिमरन यानी की आपकी चहेती काजोल का सरनेम शायद ही आपको पता होगा।

पढ़ें :- 'बन मस्का' की प्लेट का लुफ्त उठाती दिखी Kajol, तस्वीर शेयर कर बोली- पोस्ट करना भूल गई...

क्या आपको राजा बाबू गोविंदा का उपनाम मालूम है, जहां तक मुझे लगता है आपका जवाब ना ही होगा। और अब जब मैने आपसे ये सवाल पूछ ही लिया है तो आपके दिमाग में इस सवाल का जवाब जानने की उत्सुकता ने भी जन्म ले लिया होगा तो चलिए बिना देर किए मै आपको बता देती हूं कि आपके कुछ फेवरेट सितारें अपना सरनेम क्यूं छिपाते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है।

रेखा

अपनी खूबसूरत अदाओं से दुनिया का दिल जीतने वाली रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है। रेखा ने वक्त के साथ अपना सरनेम हटा लिया।

गोविंदा

पढ़ें :- Shilpa Shetty visited Kamakhya temple: पति के बिटकॉइन स्कैम में फंसने के बाद माता कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी

राजा बाबू गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा आहूजा है। अपना सरनेम हटाने के पीछे गोविंदा की कुछ खास वजह नहीं था, बस अपने नाम को शॉर्ट एंड सिंपल बनाने के लिए गोविंदा ने अपना सरनेम हटा लिया।

काजोल

काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है। अपने परिवार से अलगाव के चलते उन्होने अपना सरनेम हटा लिया।

आसिन

गजनी गर्ल आसिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है। आसिन का ऐसा मानना है कि लोग उनके सरनेम को सही तरह से उच्चारित नहीं कर पाते और इसलिए गलत उच्चारण से बचने के लिए उन्होने अपना सरनेम हटा लिया।

पढ़ें :- Mahabharat Re-Telecast : बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' सीरियल कब और कहां देखें ? जानें पूरी डिटेल

तब्बू

तब्बू का पूरा नाम ‘तब्बसुम हाशमी’ है। अपने नाम को छोटा करने के लिए उन्होने अपना सरनेम हटा दिया।

जितेन्द्र

बॉलीवुड के जम्पिंग जैक के नाम से फेमस जितेन्द्र का पूरा नाम रवि कपूर है उन्होने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना उपनाम हटा दिया था।

शान

अपनी मेलोडियस आवाज़ से सुरों की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले शान का पूरा नाम शान्तनु मुखर्जी है। उन्होने ना केवल अपना सरनेम हटा दिया बल्कि अपने नाम को भी छोटा किया।

पढ़ें :- Ranveer Singh deleted his wedding photos: आखिर क्यों रणवीर सिंह ने डिलीट की शादी की सारी फोटो, जाने वजह

 

Advertisement