नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लाल किले में आयोजित “वाल्मीकि जयंती शोभा यात्रा” में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, भगवान वाल्मीकि के जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे हमने वाल्मीकि समाज के हित में कई निर्णय लिए हैं।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
दिल्ली सरकार में वाल्मीकि समाज का पहला मंत्री और विधानसभा का डिप्टी स्पीकर आम आदमी पार्टी ने बनाया था। MCD में कल 600 से ज्यादा सफाईकर्मियों को पक्का हमारी सरकार ने किया और इससे पहले भी हजारों सफाईकर्मियों को पक्का किया है। MCD में जब से हमारी सरकार आई है तब से सफाईकर्मियों को महीने के पहले हफ्ते में तनख्वाह मिलने लगी है।
इसके साथ ही कहा, पंजाब में सीएम भगवंत मान जी ने आज ही एलान किया है कि वहां भी सफाईकर्मियों को पक्का करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही अमृतसर में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में 32 करोड़ रुपए खर्च करके म्यूजियम बनाया है। जहां 14 हाईटेक गैलरी में 3D और 4D के जरिए भगवान वाल्मीकि जी के जीवन का चित्रण किया गया है।