नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार कोर्ट ने 6 दिनों की ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। इन सबके बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि, वो अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, शनिवार को सुनीता केजरीवाल ने वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे (अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रूहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। भारत को हमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।
देशवासियों के लिए जेल से अरविंद केजरीवाल का संदेश। https://t.co/PLYu7sT3nz
— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2024
पढ़ें :- AAP Candidate 2nd List: दिल्ली चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी; सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि, ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। यहां ईडी ने उनकी 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी और 28 पेजों में कोर्ट को इसकी वजह भी बताई थी। ईडी ने कहा था कि इस केजरीवाल इस मामले के सरगना है कि और अब गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से उनका सीधा संपर्क है।