नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी से तमाम गेंदबाज डरते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी से धमाका मचाने वाले इस धुरंधऱ को भी खराब फॉर्म से गुजरना पड़ा था। सहवाग ने बताया कि आपकी कमियों को बताने वाले तो बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन उसको ठीक कैसे करना है इसे बताने वाले बहुत ही कम होते है। उन्होंने उन तीन पूर्व दिग्गजों का नाम बताया जिन्होंने बुरे वक्त में उनकी मदद की थी।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
सहवाग ने कहा कि गलती बताने बहुत लोग आए लेकिन मेरी मदद करने कोई नहीं आया, उन्होंने कहा, “हर कोई कहता था मुझे अपनी फुट मुवमेंट को बेहतर करने की जरूरत है लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि कैसे। तब मंसूर अली खान पतौदी, सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत के लेग स्टंप की जगह मिडिल को ऑफ गार्ड लेने की सलाह ने मुझे बहुत मदद की।