नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही खींचतान अब खत्म हो गयी है। दिल्ली में हुई राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) नेताओं की बैठक के बाद ये बात स्पष्ट हो गयी है। सचिन पायलट ने स्पष्ट कर दिया कि सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि, मैने राजस्थान के लिए जो मांगे उठाई थी। उन सभी मांगों पर कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लिया है। मेरी मांगें मानी गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि जल्द ही इन मांगों पर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें :- सचिन पायलट बोले- वन नेशन वन इलेक्शन करती है मोदी सरकार, पर आज एक साथ चार राज्यों नहीं करवा पा रही है चुनाव
बीजेपी के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उस पर सरकार कार्रवाई करेगी। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है। उसे वह पूरी निष्टा के साथ निभाते आए हैं। खास बात यह है कि आगे भी उन्हें पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे भी आगे निभाऊंगा। सचिन के इस बयान से यह बात साफ होती नजर आ रही है कि अब राजस्थान में कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है।
AICC में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुई मीटिंग में भाग लिया।@kharge @RahulGandhi @kcvenugopalmp @Sukhjinder_INC @INCIndia pic.twitter.com/Lggkxyg2Lp
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 6, 2023
पढ़ें :- जब परीक्षा में धांधली होती है तो इनकी उम्मीदें टूट जाती हैं...NEET परीक्षा परिणाम पर सचिन पायलट ने उठाया सवाल
वहीं, बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि, राजस्थान में घर-घर अभियान कल से शुरू होगा। हमारे मंत्री, विधायक, नेता और जमीनी कार्यकर्ता अगले 90 दिनों के दौरान सभी समुदायों और सामाजिक समूहों के साथ जुड़ेंगे। पार्टी के घोषणा पत्र के साथ-साथ राजस्थान में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि हम राजस्थान में जीतेंगे। हम जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। सितंबर के पहले सप्ताह में हम राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार तय करेंगे। इस दौरान सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि, आज राजस्थान चुनाव से जुड़ी हमारी बैठक करीब 4 घंटे चली। वहां मौजूद सभी सदस्यों से उनके विचार लिए गए।
सभी ने मिलकर एक ही बात कही कि हम मिलकर BJP को हराएंगे। हमारा सर्वे जारी है। हम जल्द ही कैंडिडेट्स की घोषणा करेंगे। बता दें कि, राजस्थान के 29 लीडर दिल्ली पहुंचे। सीएम अशोक गहलोत जयपुर से ज़ूम मीटिंग से ऑनलाइन लाइव जुड़े। इसके अलावा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। 33 लीडर्स मीटिंग में शामिल हुए।
पढ़ें :- यह जनादेश इस सरकार की नीतियों के खिलाफ है...भाजपा पर सचिन पायलट ने साधा निशाना