HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सचिन पायलट बोले- वन नेशन वन इलेक्शन करती है मोदी सरकार, पर आज एक साथ चार राज्यों नहीं करवा पा रही है चुनाव

सचिन पायलट बोले- वन नेशन वन इलेक्शन करती है मोदी सरकार, पर आज एक साथ चार राज्यों नहीं करवा पा रही है चुनाव

Lucknow News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पायलट ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow News: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पायलट ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया।

पढ़ें :- जब वित्त मंत्री से किसी ने अपनी समस्याएं बताई तो उसे सुलझाने के बदले उसे डरा-धमकाकर माफी मंगवाना ज्यादा जरूरी समझा गया: सुप्रिया श्रीनेत

यूपी में भाजपा के भीतर ही आपसी कलह से जनता को काफी हुआ नुकसान

मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जो सरकार बोलती है वन नेशन वन इलेक्शन, वह आज एक साथ चार राज्यों चुनाव नहीं करवा पा रही है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में उपचुनाव होने हैं, लेकिन राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ यह चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं। क्योंकि सरकार जानती है जहां जहां उपचुनाव होंगे वहां भरी बहुमत के साथ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के भीतर ही आपसी कलह है। इस खींचतान से जनता को काफी नुकसान हुआ है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक मान मनौवल का दौर जारी है। जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है।

भारत बंद यह एक गैर राजनीतिक संगठनों का  है आंदोलन

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश भर में भारत बंद का एलान हुआ है। यह एक गैर राजनीतिक संगठनों का आंदोलन है। संगठनों ने देखा कि गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े लोगों के हितों को केंद्र सरकार सुरक्षित नहीं रख पाती है। पिछले चुनाव में बात उठी कि यह लोग बहुमत में आने पर देश के संविधान के साथ छेड़ छाड़ कर सकते हैं। ऐसा देश के लोगों को लगा, जिसका नतीजा चुनाव परिणामों में देखा गया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के छेड़ छाड़, आईएएस में लेटरल एंट्री, संविधान पर पुनर्विचार जैसे मुद्दों से लोगों को असहजता हुई।

पढ़ें :- Haryana Elections 2024 : बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, PM मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित ये हैं नाम

जांच की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि बीते दिनों प्रकाशित हुई रिपोर्ट में सेबी और अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन के बीच संबधों का विवरण दिया गया था। इस मामले में किसी भी तरह की कोई कारवाई नही की गई। सरकार ने सारे खुलासों को मानने से इंकार कर दिया है। इंडिया गठबंधन व कांग्रेस के नेताओ ने इन गंभीर आरोपों पर जांच के लिए बार बार निवेदन किया। लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को जांच के आदेश दिए गए, अगर वही संदिग्ध है तो जांच कैसी। ऐसी जांच की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व विधायक धीरज गुज्जर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...