Face Pack: न सिर्फ कॉफी को पीने बल्कि चेहरे पर फेसपैक के रुप में लगाने से चेहरा निखरा और फ्रेश फ्रेश नजर आता है। अगर आपकी स्किन धूप से झुलसी है बॉडी और चेहरे का रंग अलग अलग है।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
टैन से परेशान हैं तो कॉफी (coffee face pack) बेहतरीन फेसपैक है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट बेकार कोशिकाओं को मारते है और अशुद्धियों को दूर करता है। जिससे स्किन चिकनी और चमकदार नजर आती है।
आज हम आपको स्किन को ग्लोईंग और निखरा बनाने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। कॉफी (coffee face pack) बेजान औऱ डल स्किन को निखारने में मदद करती है। स्किन को धीरे धीरे साफ करती है।
फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं
पढ़ें :- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के चक्कर में स्किन में हो जाते हैं Razor Bumps, तो फॉलो करें ये उपाय
कॉफी का फेसपैक (coffee face pack) बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही को मिक्स कर लें। अब इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब बीस मिनट तक लगा रहने के बाद इसे धो लें।
नींबू औऱ शहद का फेसपैक
एक चम्मच कॉफी (coffee ) पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस दो से तीन बूंद शहद को मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आधा घंटे के बाद इस पैक को धो लें। एक ही बार में फर्फ आपको खुद महसूस होगा।
एलोवेरा का फेस पैक
पढ़ें :- Benefits of Kombucha Tea: पाचन, स्किन, बाल और दिल से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं कोम्बुचा चाय, पढ़ें इसे पीने के गजब के फायदे और रेसिपी
एक चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें।
(सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।