Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Loksabha Election 2024 : Social Media की जंग में कांग्रेस पड़ी BJP पर भारी!, ‘टेंशन’ में NDA

Loksabha Election 2024 : Social Media की जंग में कांग्रेस पड़ी BJP पर भारी!, ‘टेंशन’ में NDA

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। दो चरण में अब भी मतदान होना बाकी है। सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) व विपक्ष की मैदान व सोशल मीडिया जंग जारी है। हाल ही में एक न्यूज चैनल ने अपने फेसबुक पेज पर दोनों पार्टियों की अब सोशल मीडिया एंगेजमेंट के आधार पर उनकी लोकप्रियता की तुलना की जा रही है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट या 'सुपर संसद' की टिप्पणी ने लाया सियासी हलकों में जोरदार भूचाल, राजनीति, कानून और नैतिकता पर देश में छिड़ी जोरदार बहस

चलिए हम बतानें की कोशिश करते हैं कि बीजेपी (BJP) व कांग्रेस (Congress) में कौन सोशल मीडिया पर ज्यादा किस प्लेटफार्म पर पॉपुलर है। साथ में ये भी देखेंगे कि दोनों पार्टियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebook, X Platform, YouTube and Instagram) पर कितने-कितने इंप्रेशन, एंगेजमेंट, व्यूअरशिप,  रिपोस्ट, लाइक,रील्स व्यूज आदि हैं। न्यूज24 फेसबुक पेज पर आंकड़े जारी कर इसका खुलासा किया है।

फेसबुक

एक्स प्लेटफार्म

पढ़ें :- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर कपिल सिब्बल का पलटवार, बोले-राष्ट्रपति नाम का हेड ऑफ स्टेट, सुप्रीम कोर्ट के पास है पावर

यूट्यूब

इंस्टाग्राम

पढ़ें :- भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग गिरकर 148वें पायदान पर पहुंची, इस देश का सबसे पावरफुल है पासपोर्ट
Advertisement