Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra ) 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें पिछली बार दो फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. खासकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र एक्ट्रेस शबाना के साथ किसिंग सीन करके लंबे समय तक सुर्खियों में बने रहे.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
वहीं फिल्मों के अलावा घरम पाजी सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं.अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक नए वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
दरअसल, धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे फिजियोथैरेपी करवाते नजर आ रहे हैं. एक बैंड के जरिए उनके पैरों को घुमाया जा रहा है. इस दौरान एक्टर काफी थके हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
उन्होंने लिखा कि ‘दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं फिट और स्वस्थ रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. योग, एक्सरसाइज और अब फिजियोथेरेपी कर रहा हूं. मैं अपने फिजियोथेरेपिस्ट का आभारी हूं. आप सभी को प्यार, अपना ख्याल रखें.’ धर्मेंद्र का ये वीडियो इस वक्त चर्चा में है. फैंस इसपर कमेंट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.