Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. टमाटर बेचकर एक महीने में ही करोड़पति बना किसान, दूसरे लोग भी हुए मालामाल

टमाटर बेचकर एक महीने में ही करोड़पति बना किसान, दूसरे लोग भी हुए मालामाल

By Abhimanyu 
Updated Date

मुंबई। देशभर में टमाटर (Tomato) की आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के किसानों को मालामाल कर दिया है। यहां पर एक किसान ने एक महीने में टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। किसान ने एक दिन में 18 लाख रुपये की कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारायणगंज (Narayanganj) के किसान तुकाराम भागोजी गायकर और उनके परिवार ने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

पढ़ें :- Viral video: ठाणे में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला, सड़क पर पचास मीटर तक घसीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रुह

गायकर के पास 18 एकड़ कृषि भूमि है और 12 एकड़ भूमि पर वह अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं। किसान ने टमाटर की एक क्रेट (A Crate of Tomatoes) बेचकर एक दिन में 2,100 रुपये कमाए। उन्होंने शुक्रवार को कुल 900 क्रेट बेचे, जिससे एक ही दिन में 18 लाख रुपये की कमाई हुई। पिछले महीने उन्होंने 1,000 से 2,400 रुपये प्रति क्रेट की कीमत पर टमाटर की बिक्री (Tomato sales) की।

बता दें कि पुणे जिले के जुन्नार में टमाटर उगा रहे किसान अधिकांश करोड़पति (Millionaire) बन गए हैं। वहां की बजार समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक (Karnataka) के कोलार के एक किसान परिवार (Farmer family) ने इस सप्ताह टमाटर की 2,000 पेटियां बेचीं और 38 लाख रुपये लेकर घर लौटे।

Advertisement