Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Farmers Protest : यूपी के किसान संसद की ओर बढ़े , दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम, धारा 144 लागू

Farmers Protest : यूपी के किसान संसद की ओर बढ़े , दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम, धारा 144 लागू

By संतोष सिंह 
Updated Date

Farmers Protest : मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के गेट पर धरना दे रहे किसान गुरुवार को दिल्ली कूच किया। इसे देखते हुए यातायात पुलिस (Traffic Police) ने सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी गई। किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजर बंद किया गया है। पुलिस रोकने में जुटी है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूपी के किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर (Delhi-Noida Chilla Border) से संसद की ओर मार्च किया।

पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर फिर किसान और जवान के बीच छिड़ा संग्राम; पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का किया इस्तेमाल

वहीं, नोएडा और ग्रेनो में आज से धारा-144 लागू (Section 144 Imposed) कर दी गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीआइजी, अपर सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना ने कहा कि ‘धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है। सुरक्षा है। बढ़ा दिया गया है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं, सभी वाहनों की जांच की जा रही है।

बता दें कि नोएडा में उद्योग मार्ग के अलावा रजनीगंधा से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, चिल्ला से सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, न्यू अशोक नगर, उद्योग मार्ग समेत अन्य मार्गों पर कुछ देर के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव (DCP Traffic Anil Kumar Yadav) के मुताबिक किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-6 पुलिस चौकी, संदीप पेपर मिल चौक (Sandeep Paper Mill Chowk) से हरौला चौक (Haraula Chowk) तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सेक्ट- 6 पुलिस चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन (Traffic Diversion) किया। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।

पढ़ें :- Farmers Protest: दिल्ली कूच कर रहा किसानों का जत्था वापस लाैटा, किसान नेता बोले- कल बताएंगे आगे का प्लान

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में किसानों के चार धरने चल रहे हैं। अंसल बिल्डर के खिलाफ जय जवान जय किसान संगठन धरने पर है वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से धरना जारी है। एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर-24 नोएडा (NTPC Headquarters Sector-24 Noida) और सेक्टर-6 पर भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में धरना जारी है। किसान संगठनों का कहना है कि दिल्ली कूच में बड़ी तादाद में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होंगे।

Advertisement