Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक के चेहरे पर झलक रहा था खौफ, जानिए साबरमती जेल से निकलने के बाद क्या बोला माफिया

अतीक के चेहरे पर झलक रहा था खौफ, जानिए साबरमती जेल से निकलने के बाद क्या बोला माफिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस रवाना हो गयी है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अतीक को लेकर यूपी के प्रयागराज आ रही है। सड़क मार्ग से ही अतीक को गुजरात से लाया जा रहा है। साबरमती जेल से बाहर निकलने के बाद अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि, इस दौरान माफिया के चेहरे पर साफ खौफ दिख रहा था। यूपी रवाना होने से पहले वो डरा हुआ था। बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने पर उसे नैनी जेल में रखा जाएगा। फिर कोर्ट में पेशी के लिए उसे नैनी जेल से ही अदालत ले जाया जाएगा।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

जानिए साबरमती जेल से बाहर आने के बाद क्या बोला अतीक?
साबरमती जेल से अतीक अहमद को जब निकाला गया तो पुलिस वैन में बैठने से पहले बोला कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान उसके चेहरे पर यूपी आने का खौफ साफ झलक रहा था।

यूपी लाने में लगेगा इतना समय
बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद को गुजरात से सड़क मार्ग के जरिए लाने में करीब 30 घंटे से ज्यादा समय लग जायेगा। इसके लिए पुलिस और एसटीएफ ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि अतीक अहमद को किस रास्ते से लाया जायेगा। वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी यूपी पुलिस की गाड़ियों के पीछे बैठे हैं।

रविवार सुबह पहुंची यूपी पुलिस
अतीक को साबरमती जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह ही गुजरात पहुंच गई थी। दरअसल, अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं। अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है। बताया जा रहा है कि, उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव
Advertisement