Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Festival Season: 6 लाख रु में घर ले आएं ये शानदार कारें, जाने कौन सी कंपनी दे रही छूट

Festival Season: 6 लाख रु में घर ले आएं ये शानदार कारें, जाने कौन सी कंपनी दे रही छूट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Festival Season: भारत में त्योहार अब शुरू ही होने वाले हैं। ऐसे में कई लोग नई कार खरीदने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश में बजट कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है और त्योहारों के समय इनकी बिक्री आसमान छू जाती है।

पढ़ें :- Share Market : शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22400 के नीचे पहुंचा

अगर आप भी अपने लिए एक बजट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आने वाले कुछ हफ्ते सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कुछ बजट कारों के बारे में जिन्हें आप 6 लाख रु की ऑन-रोड कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। आइये जानते हैं…

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

कीमत: 4.40 लाख रुपये (ऑन-रोड)

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 बजट सेगमेंट में सबसे सस्ती और नई कार है। कंपनी ने इसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया है। नई ऑल्टो के10 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। इसे आप 4.40 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर घर ले जा सकते हैं। नई ऑल्टो को 1.0-लीटर के10सी इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 66 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

पढ़ें :- New Generation Maruti Swift : नई स्विफ्ट में तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है , इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

कीमत: 4.75 लाख रुपये (ऑन-रोड)

मारुति एस-प्रेसो ने नए मॉडलों को जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था। यह कार बजट सेगमेंट में लोगों को खूब पसंद आ रही है। एस-प्रेसो को ऑल्टो के 1.0-लीटर के10 सीरीज इंजन से पावर मिलती है। एस-प्रेसो के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है। इस सेगमेंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पाने वाली यह पहली कार है।

रेनॉल्ट क्विड

कीमत: 5.30 लाख रुपये (ऑन-रोड)

पढ़ें :- Ferrato Disruptor : ओकाया फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च , जानें कीमत और रेंज

रेनॉल्ट क्विड भी बजट हैचबैक सेगमेंट में अच्छी खासी बिक रही है। क्विड का RXL 0.8 वेरिएंट दिल्ली में 4.65 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि, यह आपको 5.30 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर आसानी से मिल जाएगी।

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो

कीमत: 5.81 लाख रुपये (ऑन-रोड)

नई भी बजट सेगमेंट में मिलने वाली शानदार हैचबैक है। कंपनी दावा करती है कि ये 26 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसे सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध किया गया है। अगर आप सेलेरियो के LXi वेरिएंट को खरीदते हैं तो यह आपको दिल्ली में 5.81 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर मिल जाएगी।

मारुति सुजुकी इग्निस

कीमत: 5.95 लाख रुपये (ऑन-रोड)

मारुति सुजुकी इग्निस काफी स्टाइलिश दिखने वाली हैचबैक है। यह एक छोटी एसयूवी का भी लुक देती है। यूं तो इग्निस के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.77 लाख रुपये तक जाती है, लेकिन आप इसके सिग्मा 1.2 एमटी वेरिएंट को 5.95 लाख रुपये की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत पर खरीद सकते हैं। इस वैरिएंट में यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

 

Advertisement