पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा तहसील परिसर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुआ। हो रहे मारपीट मे बीच बचाव में उतरे वकीलों को भी कुछ उपद्रवियों ने पीट कर घायल कर दिया।
पढ़ें :- सत्ताइस तो छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए...उपचुनाव के नतीजे के बाद केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
खबरों के मुताबिक आज गुरुवार की दोपहर को नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहसी के दो लोग एक मुकदमे में पैरवी करने के लिए आए थे। मुकदमा न्यायालय में चल रहा था और बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गया। बताया गया है कि मुरलीधर यादव और गिरीश यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा नौतनवा न्यायालय में भी चल रहा है। न्यायालय के बाहर गिरीश यादव और मुरलीधर मैं किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया और थोड़े ही देर में मुरलीधर को करीब आधा दर्जन की संख्या में युवक पहुंचकर घेर कर पीटने लगे। तहसील परिसर में अराजकता को देख वकील भी बीच बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने वकीलो को भी पीट दिया। इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई। एक पक्ष मौके से फरार हो गया। जब कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया।
इस संबंध में मुरलीधर यादव ने करीब दर्जन भर लोगों के विरुद्ध नौतनवा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।