उन्नाव के दही चौकी औद्यौगिक क्षेत्र में चमड़ा फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई। आग में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दस दमकलगाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर दही चौकी औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित चमड़ा उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दमकल कानपुर से मंगानी पड़ी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों…
आग बुझाने में करीब पांच घंटे लग गए तब जाकर आग बुझी। सुबह तड़के चमड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। ऊंची ऊंची आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने पुलिस और दमकल को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों ने करीब पांच घंटे तक आग बुझाई तब जाकर आग पर निंयत्रण पाया जा सका।
पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने मीडिया को बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल उन्नाव में मौजूद दमकल गाड़ियों को भेजा गया था। आग इतनी भीषण लगी थी कि कानपुर और लखनऊ से भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।