उन्नाव के दही चौकी औद्यौगिक क्षेत्र में चमड़ा फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई। आग में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दस दमकलगाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर दही चौकी औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित चमड़ा उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दमकल कानपुर से मंगानी पड़ी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों…
आग बुझाने में करीब पांच घंटे लग गए तब जाकर आग बुझी। सुबह तड़के चमड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। ऊंची ऊंची आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने पुलिस और दमकल को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों ने करीब पांच घंटे तक आग बुझाई तब जाकर आग पर निंयत्रण पाया जा सका।
पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
फायर स्टेशन अफसर शिवराम यादव ने मीडिया को बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल उन्नाव में मौजूद दमकल गाड़ियों को भेजा गया था। आग इतनी भीषण लगी थी कि कानपुर और लखनऊ से भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।