नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान ने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू की। यह शूटिंग मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित एक स्टूडियों में की जा रही थी। लेकिन इसके साथ ही यहां से एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है।
पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभास स्टार इस मेगा बजट मूवी की शूटिंग के सेट पर खतरनाक आग लगी है। जिसकी फोटोज इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। इस मूवी से संबंधित हमारे करीबी सूत्र ने ये सुचना दी है।
शूटिंग सेट पर लगी भयानक आग
#Breaking – FIRE caught on the sets of #Adipurush at a goregaon studio, mumbai. Team including Director Om raut are absolutely safe. Green screen chroma setup is fully burned though. #PRABHAS & #Saif were not the part of shoot.#SarkaruVaariPaata
@urstrulyMahesh pic.twitter.com/Dlf90TaJff — Raviteja (@NRaviteja1717) February 2, 2021
पढ़ें :- Year Ender 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस हैं सबसे अमीरी, यहां देखें टॉप 3 एक्ट्रेस की नेटवर्थ
सूत्र ने बताया है शूटिंग रूरुआत होने के कुछ ही घंटों पश्चात् यहां खतरनाक आग लगी जिससे प्रोडक्शन के हिसाब से खासी हानि हुई है। हालांकि बताया गया है कि डायरेक्टर ओम राउत एवं फिल्म की टीम सुरक्षित हैं तथा किसी प्रकार के जानमान की हानि नहीं हुई है। लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए लगाया गया ग्रीन क्रोमा पूरी प्रकार से नष्ट हो चुका है। जो मेकर्स के लिए एक बड़ा नुकसान है।
#Adipurush anta ga
Evariki em kakapothe chaalu. malli veskochu sethttps://t.co/Hid8EvHKeK — Jay (@Talk2Jay007) February 2, 2021
इस घटना की खबर रफ्तार से सोशल मीडिया पर भी फैलने लगी है। जहां से मौके की ताजा फोटोज सामने आ रही हैं। वही सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट से सामने आ रहीं फोटोज तथा वीडियोज में आग की भयावहता स्पष्ट नजर आ रही हैं। आग लगने के पश्चात् मौके पर दो-तीन दमकल वाहन आग पर काबू पाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- 2024 को मलाइका अरोड़ा ने बताया बेहद मुश्किल साल, लिखा स्पेशल पोस्ट
सोशल मीडिया पर रफ़्तार से वायरल होती आदिपुरुष के सेट पर लगी इस आग की फोटोज और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। बता दें कि आज ही फिल्म मेकर-डायरेक्टर ओम राउत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐलान करते हुए प्रशंसकों को इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग आरम्भ होने की जानकारी दी थी।