Meerut: लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी है। इसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में यूपी के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां देखने को मिल रहा है कि होली का चंदा मांगने के कारण दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद पथराव हो गया। जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- Rath Yatra of Lord Jagannath: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा, 11 लोग घायल
बताया जा रहा है कि मामला मेरठ जिले के हरिनगर इलाके का है। बताया गया है कि यहां दो युवक होली मनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। तभी उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया।
कहा जा रहा है कि एसएसपी ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही है।