Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

रांची। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता के खिलाफ राज्य पुलिस ने FIR दर्ज की है। मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ ये कार्रवाई उनके सांप्रदायिक बयान को लेकर किया गया है। हाल में ही मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) ने हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके कारण उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

बता दें कि, उन्होंने कहा था कि, मैं भारत के सभी ग्रामीणों से अग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपने गांव में प्रवेश न करने दें। इसको लेकर मैं दूसरे समुदाय से भी बात करुंगा कि वो भी उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री के पिता के इस बयान के बाद चौरतफा उनकी आलोचना होने लगी। इसके बाद उनके खिलाफ राज्य पुलिस ने FIR  दर्ज की है। उन्होंने कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले ही वह व्यक्ति मेरे 86 वर्षीय पिता हों।

छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) हर धर्म, संप्रदाय, समुदाय और उनकी भावनाओं का सम्मान करती है। मेरे पिता नंद कुमार बघेल द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर सांप्रदायिक शांति भंग की गई है। उनके बयान से मैं भी दुखी हूं।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement