Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नरेला में जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दो की मौत कई घायल

दिल्ली के नरेला में जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दो की मौत कई घायल

By Sachin 
Updated Date

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जूते चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की एक दर्जन गाडियो की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की इस घटना में दो लोगो की मौत हो चुकी है और कई घायल है। घायलो को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

दिल्ली नरेला में एक फुटवेयर बनाने वाली फैक्ट्री में सुबह के समय कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने फैक्ट्री की दूसरी मंजिल में फैल गई। आग लगी देख कर्मचारियों में हडकंप मच गया और किसी तरह उन्होने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर स्थानिय पुलिस और दमकल विभाग की 12 गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। पुलिस टीम ने आग में झुलसे कई लोगो को अस्पताल में पहुंचाया है। जहां दो गंभीर घायल युवकों की मौत हो गई। पुलिस मृतको की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा अन्य घायलो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मृतको की संख्या बढने की आशंका
दमकल विभाग के अधिकरियो के अनुसार सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत ही दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया था। इस दौरान 12 फायर बिग्रेड की गाडियो की मदद से आग बुझाई जा रही है। हादसे में अभी तक दो लोगो की मौत हुई है। अंदेशा है कि अभी अंदर ओर भी लोग फंसे हो सकते है। पुलिस टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

 

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
Advertisement