पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में आज सुबह में शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से दो दुकान और गोदाम में रखें लाखों रुपए के कपड़े जलकर खत्म हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह के करीब दुकानों से आग की लपटें निकलने लगीं। जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया देखते ही देखते दुकान धू-धू कर जलने लगा।बाद में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकान मालिक ने बताया कि करीब 60 से 70 लाख रुपए के कपड़े का नुकसान हुआ है।
पढ़ें :- चुनाव के दौरन गडबड़ी में जो पुलिस प्रशासन लिप्त हैं किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा : अखिलेश यादव
अभी मौके पर अग्निशमन विभाग के लोग जमे हुए हैं। बताया जा रहा है. कि आग इतनी भीषण थी कि लोगों के समझ में नहीं आया कि क्या करें।चारों तरफ भगदड़ मच गई।लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों को लगा कि पटाखे की वजह से आग लगी है। आग पूरे मोहल्ले में न फैल जाए इस वजह से लोग अपने बचाव में जुट गए। इसी बीच पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी।थोड़ी ही देर में नेपाल और भारत से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नानक नगर वार्ड नम्बर 22 सूरत साड़ी सेन्टर और गौरव साड़ी सेन्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।दुकान मालिक रूपेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 से 70 लाख का नुकसान हुआ है।त्यौहार की वजह से पूरा दुकान कपड़ों से भरा था।इस नुकसान से पूरा परिवार सदमे में है।
इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया नेपाल के इंचार्ज कृष्ण कुमार विष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही नेपाल से दमकल की गाड़ी भेजी गई है।वहीं मौके पर पहुंची सीओ आभा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।