Fitkari ke upay : सेहत और सौभाग्य को चमकाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए है। जीवन में दुख और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए फिटकरी का उपाय बताए गए है। फिटकरी के रसायन नकारात्मक ऊर्जा को काट कर सकारात्मक उर्जा फैलाने फैलाते है। वास्तु शास्त्र में फिटकरी को चमत्कारी बताया गया है। इसका उपयोग जल शोधन लिए भी किया जाता है। नहाते वक्त फिटकरी का उपयोग करने से आर्थिक उन्नति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आइए जानते है फिटकरी के उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Utpanna Ekadashi 2024 : उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से सीधे बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है, इस शुभ योग में मनाई जाएगी
1.घर के कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकरी के टुकड़े लेकर रख दें इससे वास्तु दोष दूर हो जाएगें।
2.लाल कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर उसे मुख्य दरवाजे पर लटका दें।ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होगी।
3.घर में पोछा लगाते समय पानी में फिटकरी डाल लें। इस उपाय से घर के सदस्य कम बीमार पड़ेंगे।
4.खिडक़ी के पास शीशे की कटोरी में फिटकरी रख दें। ऐसा करने से निगेटिव ऊर्जा घर पर नहीं आएगी।
5.अगर आप पसीने से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं, तो आप फिटकरी को डियोड्रेंट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें। रात में बच्चे को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आएंगे और न ही बच्चा चमकेगा।