Foldimate- The Clothing Folding Robot: आज के समय में लगभग सभी काम तकनीक और मशीन ने आसान कर दिया है। जिससे हमारे समय की बचत तो होती ही है साथ ही मेहनत भी कम लगती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी शानदार मशीन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके कपड़ों को मिनटों में आयरन और फोल्ड कर परफ्यूम लगा देगी। आइये जानते हैं इस खास मशीन के बारे में…
पढ़ें :- Artifical Intelligence : ChatGPT को BharatGPT से मिलेगी टक्कर, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थित AI तहलका मचाने को तैयार
दरअसल, Foldimate नाम की कंपनी एक ऐसी मशीन बनाती है, जो कपड़ों को आयरन और फोल्ड करने में सक्षम है। इस मशीन को Foldimate- The Clothing Folding Robot नाम से जाना जाता है। ये मशीन कपड़ों को फोल्ड करने के साथ-साथ उन्हें आयरन कर परफ्यूम भी लगाती है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से कपड़ों को पहचानती है और उन्हें फोल्ड करती है।
ये महज 5 सेकेंड एक टी शर्ट को फोल्ड कर देती है। इसमें एक क्लिप के जरिए कपड़ों को अटैच करना होता है। आगे का सारा काम ये मशीन खुद कर लेती है। हालांकि, इस मशीन में छोटे बच्चों के कपड़े और बेडशीट जैसे बड़े कपड़ों को नहीं फोल्ड किया जा सकता है। Foldimate की साइट पर ये मशीन 240 यूरो यानी लगभग 22,612 रुपये में लिस्टेड है।