नई दिल्ली। अक्सर लोगों का लैपटॉप एंटीवायरस के कारण काफी हैंग करता है। इससे छुटकारा पाना के लिए आज हम आप के एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे। जिसको डॉउनलोड करने के बाद आप का लैपटॉप कभी हैंग नही करेगा।
पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें
एंटीवायरस दरअसल, एक प्रकार का ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे अनवांटेड एक्टिविटी या खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है।
ऐसे करें इंस्टॉल
– गूगल का सबसे सेफ ब्राउजर chrome ओपन करें. search box में Antivirus लिखकर search करें।
– जो एंटीवायरस टॉप सर्च में आ रहा है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड करें।
पढ़ें :- Badaun Bridge Accident : Google ने पहली बार दिया रिएक्शन, 3 लोगों की मौत पर कह दी इतनी बड़ी बात
– अब इसको डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड करें।
– इस तरह एंटीवायरस का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाएगा।