HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. CES 2025 : 18K गोल्ड वाली Ultrahuman Luxury Smart Ring लांच, कीमत उड़ा देगी होश

CES 2025 : 18K गोल्ड वाली Ultrahuman Luxury Smart Ring लांच, कीमत उड़ा देगी होश

लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अल्ट्राह्यूमन रेयर (Ultrahuman Rare) को लॉन्च किया गया। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इसे एक अल्ट्राह्यूमन लग्जरी स्मार्ट रिंग (Ultrahuman Luxury Smart Ring) के रूप में पेश किया है, जिसे हॉलमार्क वाले गोल्ड या सिल्वर से तैयार किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में अल्ट्राह्यूमन रेयर (Ultrahuman Rare) को लॉन्च किया गया। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने इसे एक अल्ट्राह्यूमन लग्जरी स्मार्ट रिंग (Ultrahuman Luxury Smart Ring) के रूप में पेश किया है, जिसे हॉलमार्क वाले गोल्ड या सिल्वर से तैयार किया गया है। विभिन्न मॉडल के अनुसार, यह कई फिनिश विकल्पों में उपलब्ध है।

पढ़ें :- Lucknow News : लखनऊ पुलिस के सिपाही को साइबर ठग ने लगाया 13.33 लाख चूना, बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट के नाम पर किया फ्रॉड

अल्ट्राह्यूमन रेयर (Ultrahuman Rare)  में उन सभी फीचर्स को शामिल किया गया है, जो अन्य स्मार्ट रिंग्स में होते हैं, जैसे कि फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (PPG), सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, और स्लीप इंडिकेटर। यह लग्जरी स्मार्ट रिंग कंपनी के स्मार्ट वियरेबल्स की लाइनअप में अल्ट्राह्यूमन एयर (Ultrahuman Rare)  के साथ जुड़ गई है।

अल्ट्राह्यूमन रेयर की कीमत

अल्ट्राह्यूमन रेयर (Ultrahuman Rare)  की कीमत GBP 1,500 (करीब 1,61,000 रुपये) से शुरू होती है और GBP 1,800 (करीब 1,93,000 रुपये) तक जाती है। इसे जनवरी के मध्य से पेरिस के प्रिंटेम्प्स और लंदन के सेल्फ्रिजेस में खरीदा जा सकेगा। यह लग्जरी स्मार्ट रिंग तीन फिनिश में उपलब्ध होगी जिनमें डेजर्ट रोज, डेजर्ट स्नो और ड्यून शामिल हैं।

अल्ट्राह्यूमन रेयर के स्पेसिफिकेशंस

पढ़ें :- Airtel के बाद Jio यूजर्स को भी लगेगा जोरदार झटका; इन रिचार्ज प्लान के साथ नहीं मिलेगा इंटरनेट डेटा

डेजर्ट रोज और ड्यून फिनिश 18 कैरेट रोज गोल्ड और 18 कैरेट गोल्ड से बनी हैं। यह भारत के भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा हॉलमार्क्ड है और इसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) से स्वीकृत रिफाइनरीज से प्राप्त किया गया है। डेजर्ट स्नो फिनिश को क्रिस्टल क्लस्टर्स (जिप्सम या बैराइट) से डिजाइन किया गया है, जो फ्लैट प्लेट्स की गोलाकार संरचना बनाते हैं। वहीं, ड्यून वेरिएंट में बारीक नक्काशीदार ग्रूव्स हैं, जो ब्रश्ड फिनिश प्रदान करते हैं। कंपनी के अनुसार, डेजर्ट स्नो वेरिएंट 95% प्लेटिनम से बना है और यह PT950 प्लेटिनम से तैयार किया गया है। इसकी फ्रॉस्टेड फिनिश स्नोफ्लेक्स जैसी लगती है।

स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए सेंसर

अल्ट्राह्यूमन रेयर (Ultrahuman Rare)  में कई सेंसर दिए गए हैं, जो स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग में मदद करते हैं। इसमें PPG सेंसर हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें नींद, गतिविधि (मूवमेंट), हार्ट रेट, हार्ट वेरिएबिलिटी (HRV), त्वचा का तापमान, तनाव स्तर (स्ट्रेस) मॉनिटर भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...