Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गर्मियों में त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मियों में त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मियों में त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम आप को ऐसे घरेलु उपायों के बारे में बताएंगे जो आप आसानी ने अपने समस्यों ने निजात पा सकते है। इस मौसम में स्किन पर रैशेज, रेडनेस, कील मुहांसे होने की संभावना अधिक रहती है। जिसको लेकर तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं। जो चेहरे के लिए काफी हानिकारक होता है ।
गर्मियों में चेहरे पर टमाटर फेस पैक लगाने से ठंडक मिलती है। स्किन ग्लोइंग और फ्रेश भी नजर आती है ।  टमाटर  का पेस्ट बना कर उसमें थोड़ा कच्चा दूध डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिला लें । अब इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो दें।

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

दाग-धब्बों से राहत – आलू में स्टार्च पाया जाता है। जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक स्किन इलाज में किया जाता है। रोजाना इसके सेवन से चेहरों पर हुए दाग धब्बों खत्म हो जाता है।

टैनिंग से बचाव – अक्सर लोग टैनिंग से काफी परेशान रहते है। इस गर्मी में लोग अक्सर बाहर जाते है जिसके कारण यह समस्या होता है। ऐसे टमाटर के छिलकों से चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।

पिंपल्स दूर करने के लिए –  आलू का लेप चेहरे के कील मुहांसों या एक्ने की समस्या को दूर करने में भी कारगर होता है।

आलू का स्क्रब –  आलू को चेहरे पर अप्लाई करें। और 15 मिनट तक छोड़ कर ठण्डें पानी से धो|

पढ़ें :- Summer Health Care Tips : छाछ का सेवन शरीर को ठंडा रखता है , गर्मी के मौसम में खाएं दही
Advertisement