लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ (Food Safety and Drug Administration Lucknow) ने जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये गये। विभिन्न अभियानों के तहत नमूने संग्रहितकर जाच हेतु प्रेषित किये गये थे। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर वाद अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी ) /न्याय निर्णायक अधिकारी, लखनऊ कोर्ट (Additional District Magistrate (City-East) / Judicial Officer, Lucknow Court) में दायर किये गये थे। न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी अमित कुमार (Court Adjudicating Officer Amit Kumar) ने माह नवम्बर 2024 में 65 वाद निर्णीत करते हुए उन पर 30 लाख 95 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है, जिनमें से प्रमुख प्रतिष्ठा आरोपित अर्थदण्ड विवरण (Fine Details) निम्नवत है।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने 65 वाद का निस्तारण करते हुए 30 लाख 95 हजार रुपये लगाया अर्थदण्ड
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने 65 वाद का निस्तारण करते हुए 30 लाख 95 हजार रुपये लगाया अर्थदण्ड
By संतोष सिंह
Updated Date