Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वनडे विश्व में मिली हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने फैंस के साथ साझा किया दर्द, कहीं ये बातें

वनडे विश्व में मिली हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने फैंस के साथ साझा किया दर्द, कहीं ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपने दर्द को साझा किया है। टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भी भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि, उन्हें पता नहीं था कि इस दर्द से कैसे उबरा जाए। इंस्टाग्राम पर भावुक बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें स्वीकार की हैं।

पढ़ें :- Rohit Sharma Last Match for MI: आज मुंबई की जर्सी में आखिरी बार दिखेंगे हिटमैन! लखनऊ के खिलाफ खेलना चाहेंगे यादगार पारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, उन्हें आगे बढ़ने में मुश्किल हुई लेकिन इसके बाद उन्होंने आगे बढ़ने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने विश्व कप में मिली हार को अपने दिमाग से हटाने के लिए ब्रेक पर जाने का निर्णय लिया। साथ ही कहा, मुझे नहीं पता था कि कैसे वापसी करनी है। मुझे नहीं पता क्या करना है। आप जानते हैं, मेरे परिवार, मेरे दोस्तों ने मुझे आगे बढ़ाया। मेरे चारों ओर चीजों को बहुत हल्का रखा, जो काफी मददगार था। उस हार को पचाना आसान नहीं था, लेकिन हां, जीवन आगे बढ़ता है। आपको जीवन में आगे बढ़ना है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह कठिन था।

उन्होंने ये भी कहा कि, सभी ने वनडे विश्व कप को जीतने के लिए काम किया था लेकिन हम हार गए। कई बार मुझे लगता है कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि क्या गलत हुआ क्योंकि हमने 10 मैच जीते और उन 10 मैचों में हां, हमने गलतियां कीं तो हमने अपनी तरफ से वह सब कुछ किया जो हम कर सकते थे। लेकिन ये गलतियां हर मैच में होती हैं। आप हर मैच में एक जैसा नहीं खेल सकते।

 

पढ़ें :- शून्य पर आउट होकर भी बाबर आजम ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; धोनी-रोहित भी छूटे पीछे
Advertisement