Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी पर विदेश मंत्री ने दी नसीहत, कहा- ये कनाडा के लिए ठीक नहीं

इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी पर विदेश मंत्री ने दी नसीहत, कहा- ये कनाडा के लिए ठीक नहीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली. कनाडा के ब्रैम्पटन में भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली गई. जिसमें दो सिख गनमैन को इंदिरा गांधी को गोली मारते दिखाया गया. इसके अलावा झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख विरोधी दंगों को बैनर भी लगाये गए थे। जिस पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पढ़ें :- कनाडा में हिन्दू मंदिरों के कार्यक्रम टले; बड़े बवाल की तैयारी में खालिस्तानी चरमपंथी

डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि कनाडा की जमीन को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि न दोनों देश के बीच रिश्तों के लिए ठीक है और न ही कनाडा के लिए ठीक है. उन्होंने कहा कि भारत को कनाडा से शिकायत है क्योंकि वह खालिस्तानी समर्थकों को अपनी धरती का इस्तेमाल करने दे रहा है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉडी थॉमस के उस बयान पर हैरानी जताई है, जिसमें कहा गया था कि भारत कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करता है.

वहीं, कनाडा में पढ़ाई कर रहे करीब 700 भारतीय छात्रों पर स्वदेश वापसी के खतरे पर उन्होंने कहा कि इस मामले में छात्रों को सजा देना गलत है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सदन में बयान दिया है और वहां के अधिकारी भारतीय उच्चायोग के संपर्क में हैं. छात्रों के साथ निष्पक्षता से व्यवहार की उम्मीद है. छात्रों पर फर्जी ऑफर लेटर के माध्यम से दाखिला लेने का आरोप है.

Advertisement