नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अधिकारी रहे सबा करीम ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को एमएस धौनी और कई अन्य भारतीय दिग्गजों की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने ये भी कहा कि यह कदम उन लोगों के सम्मान में उठाया जाना चाहिए, जिन्होंने समय अवधि में भारतीय क्रिकेट में पूरे दिल से योगदान दिया है।
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों और योगदान को पहचाना जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा करने से आप ऐसे महापुरूषों को कुछ बहुत ही योग्य सम्मान देते हैं।