नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बीच कल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा कर के प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त किया। इस मैच के दौरान चेन्नई के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
रैना की बल्लेबाजी के दौरान कमेंट्री करते हुए केविन पीटरसन ने अपने साथी कमेंटेटर से कहा था कि, आप इस वक्त से रैना से ज्यादा बेहतर हैं। इस मैच में अपनी पारी के दौरान रैना मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे। उम्मीद जताई जा रही थी की रैना पहले ही मैच से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो पावर-प्ले के दौरान ही बोल्ट का शिकार हो गए।