नई दिल्ली। एक विशेष कारण की वजह से भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनिल गावस्कर(Sunil Gawaskar) ने रोहित शर्मा को भारत के टेस्ट मैचों का कप्तान बनाये जाने से इनकार किया है। विराट कोहली के टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने के बाद ये स्थान रिक्त है। जिस पर रोहित शर्मा को ये जगह देने की बात हो रही है। गावस्कर ने अच्छी तरह एक्सप्लेन किया है कि आखिर क्यों रोहित को टेस्ट टीम की कमान सौंपना अच्छा आइडिया नहीं होगा।
पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला
गावस्कर ने कहा, ‘रोहित के साथ दिक्कत फिटनेस की है। तो आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो तीनों फॉर्मेट(Three Formet) में खेलते हुए फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध रहे। अगर आपको याद होगा तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज को भी यही हैमस्ट्रिंग की दिक्कत थी।
फिर जब आप मैच के दौरान तेज सिंगल लेने की कोशिश करते हो या तेज दौड़ते हो, तो आप चोटिल हो जाते हो।’ रोहित के साथ इस लगातार इंजरी को लेकर मैं थोड़ा डाउट में हूं कि उनको टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा या नहीं। इसलिए मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहे, उसे ही कप्तान(Caiptan) बनना चाहिए।’