Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पूर्व क्रिकेटर ने बताया, क्या है विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर के एटिट्यूड में फर्क

पूर्व क्रिकेटर ने बताया, क्या है विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर के एटिट्यूड में फर्क

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भावनाओं से भरे व्यक्ति हैं और भारतीय फैन्स इस बात को अच्छी तरह जानते हैं। वे जब भी मैदान में उतरते हैं, उनका एनर्जी लेवल हमेशा एक अलग स्तर पर होता है।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

विकेट का जश्न हो या कैच लेने की खुशी, कोहली के हावभाव हमेशा टीम में नई जान फूंकने का काम करते हैं, जिससे टीम को अक्सर फायदा ही होता है। हालांकि उनके इस रवैये पर भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता मानते हैं कि विराट को मैदान पर अपने इशारों को लेकर थोड़ा और सावधान रहने की जरूरत है।

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि, विराट काफी शांत, मृदुभाषी और बहुत अच्छा बोलने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन एक बार जब वह मैदान पर कदम रखते हैं तो उनका नजरिया एकदम बदल जाता है। मुझे लगता है कि यह उनका खुद को प्रेरित करने का तरीका है और अगर इससे टीम की भलाई हो रही है, तो इसमें मुझे कोई दिक्कत नजर नहीं आती है।

Advertisement