नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। इस दौरे में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैसे कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भारतीय वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव के चयन से खुश नहीं हैं।
पढ़ें :- IPL 2025: आरसीबी और केकेआर के नए कप्तानों का नाम आया सामने! विराट कोहली और रिंकू सिंह रेस से बाहर
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस खिलाड़ी को काफी मौके मिल चुके हैं, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती थी कि अगर वर्ल्ड कप से पहले किसी अहम खिलाड़ी को चोट लगती है तो सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सके। वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि रिंकू सिंह का चयन होना चाहिए था।
इस टीम में रिंकू सिंह की जगह बनती है। कामरान अकमल ने कहा कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि इस खिलाड़ी को निश्चित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। खासकर, भारतीय टी20 टीम का… उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिडिल ऑर्डर में 149.53 की स्ट्राइक रेट और 59.25 की एवरेज से रन बनाए।
हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में सूर्यकुमार का बल्ला भी खूब बोला। इस सीजन वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। आईपीएल 2023 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने 43.21 की एवरेज और 181.14 की स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 605 रन बनाए।