नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शुक्रवार को पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और नेताओं की तरफ से भी राजीव गांधी को याद किया गया है। इस दिन को कांग्रेस पार्टी ने सेवा और सद्भावना के रूप में मनाने का निर्णय किया है। राहुल गांधी ने वीरभूमि जाकर राजीव गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी ने अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सत्य, करुणा, प्रगति।
Truth, Compassion, Progress. #RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/UbAqJ3zV2M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2021
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी राजनेता राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर की है उन्होंने अपने में लिखा, ‘प्रेम से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। गांधी ने कहा कि दया से बड़ा कोई साहस नहीं है, करुणा से बड़ी कोई शक्ति नहीं है और विनम्रता से बड़ा कोई गुरु नहीं है।
There is no greater strength than love, no greater courage than kindness, no greater power than compassion and no greater teacher than humility.#RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/CPJZDCcl5R
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 21, 2021
बता दें कि आज ही के दिन राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी। 21 मई, 1991 को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी।