मुंबई। मुंबई केे पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। एक के बाद एक आरोपों के घेरे में वह फंसते दिख रहे हैं। 100 करोड़ की वसूली कांड के बाद अब उन पर 15 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
इसको लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व कमिश्नर पर एफआईआर कराने वाले बिल्डर का आरोप है कि, कुछ शिकायतों के निपटारा कराने के लिए उनसे 15 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी।
बिल्डर ने जिन पुलिस अधिकारियों के नाम शिकायत की है, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग—अलग शखा में तैनात हैं। वहीं, मामले में दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि, पूर्व पुलिस कमिश्नर बीते कई महीनों से विवादों में चल रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली का गंभीर आरोप लगाया था। परमबीर सिंह के इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया था।