नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आज बीसीसीआई (BCCI) को बड़ी सलाह दी है। पूर्व चयनकर्ता ने बताया है कि टीम इंडिया का मुख्य कोच किसे बनाया जाना चाहिए। और इसके साथ ही साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को टीम के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में जोड़ा जाये। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक ही है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच (HEAD COACH) कौन होगा और किसे ये जिम्मेदारी दी जाएगी इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सलाह देते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ और एम एस धौनी को भारतीय टीम को साथ जोड़ना चाहिए और ये दोनों टीम इंडिया के लिए वरदान साबित होंगे। एमएसके प्रसाद के मुताबकि राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए जबकि एम एस धौनी को टीम का मेंटर (MENTOR) नियुक्त किया जाना चाहिए। धौनी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया भी गया है तो वहीं राहुल द्रविड़ इंडिया ए और भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।