Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. गेंदबाजों की इस प्रमुख समस्या से खासे चिंतित दिखे पूर्व ​दिग्गज कपिल देव, जानें क्या है मामला

गेंदबाजों की इस प्रमुख समस्या से खासे चिंतित दिखे पूर्व ​दिग्गज कपिल देव, जानें क्या है मामला

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव आज के समय के गेंदबाजों की फिटनेस देखकर काफी दुखी हैं। कपिल ने कहा कि उनको यह देखकर काफी अफसोस होता है कि गेंदबाज महज चार ओवर का स्पैल फेंककर थक जाते हैं। कपिल ने अपने दौर का उदाहरण देते हुए बताया कि उस वक्त एक खिलाड़ी को बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी हर चीज करनी होती है।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

उन्होंने कहा कि मॉर्डन डे क्रिकेट में चीजें काफी आसान हो गई है और हर किसी को उनका एक रोल दे दिया गया है। कपिल देव ने कहा, मुझे जो लगता है कि जब आप लगातार एक साल में 10 महीने क्रिकेट खेलेंगे तो आपके इंजरी होने के चांस बढ़ जाते हैं। और आज का क्रिकेट काफी बेसिक है- बल्लेबाज बैटिंग करना चाहता है और बॉलर गेंदबाजी करना चाहता है। हमारे समय में हमको ही सबकुछ करना होता था।

 

Advertisement