नई दिल्ली: असम के EVM मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग के सूत्र का कहना है कि असम के EVM मामले में चुनाव आयोग के चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर असम (Assam Assembly Election 2021) में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के कुछ घंटे बाद एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में कथित रूप से पथरकंडी के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) दिख रही थी।
पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
असम के पत्रकार अतनु भुयान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके बाद इस वीडियो की वजह से सियासी घमासान तेज हो चुका है। यही नहीं, वीडियो शेयर करने के बाद पत्रकार अतनु भुयान ने ये भी दावा किया था कि ‘पथरकंडी में स्थिति तनावपूर्ण है’। वहीं, अब वीडियो सामने आने के बाद से विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
Every time there is an election videos of private vehicles caught transporting EVM’s show up. Unsurprisingly they have the following things in common:
1. The vehicles usually belong to BJP candidates or their associates. ….
पढ़ें :- Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस युवाओं को हर महीने देगी 8500 रुपये, चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ईवीएम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को निजी वाहनों में ले जाते हुए पकड़े जाने पर कई चीजें एक होती हैं, पहला गाड़ी आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों के होते हैं।’ अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘क्रोनोलॉजी’ समझाते हुए कहा, ‘इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और बाद में खारिज कर दिया जाता है। इसके साथ ही बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है जिन्होंने ईवीएम को निजी गाड़ियों में ले जाने के वीडियो को उजागर किया होता है।’
.. The EC needs to start acting decisively on these complaints and a serious re-evaluation of the use of EVM’s needs to be carried out by all national parties. 3/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘तथ्य यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर पुनर्मूल्यांकन शुरू करने की आवश्यकता है।’