नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सिडनी में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिती में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा कर 312 रन बनाएं।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
इसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी। इससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढत 406 रनों की हो गई। भारत को जितने के लिये 407 रनां का लक्ष्य मिला है। कंगारूओ की ओर से लब्यूर्सन, स्मिथ और ग्रीन ने क्रमशः 73,81,84 रन बनाएं।
भारत की ओर से आर अश्विन और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट चटकाएं। बुमराह और सिराज को 1-1 विकेट मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट गवां कर 98 रन बना लिए है। भारत ने गिल और रोहित के रूप में दो विकेट गवाएं है।
भारत की ओर से रोहित ने 52 और गिल ने 31 रनों का योगदान दिया। भारत को मैच जीतने के लिए पाचवें दिन 309 रन और बनाने होंगे। दोनो टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरीं पर है। यहां से जो टीम जीतेगी वो सीरीज में 2-1 अजेय बढत बना लेगी।