Foxconn Investment in India: एप्पल इंक की पार्टनर Foxconn Technology Group ने भारत में अब तक के सबसे बड़े investment को करने जा रही है। कंपनी भारत में एक प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है।इस योजना के तहत लिए वह लगभग $700 मिलियन यानी 576 करोड़ रूपये का निवेश करेगी।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
खबरों के अनुसार, कंपनी भारत के कर्नाटक में बेंगलुरु में निवेश करेगी।फॉक्सकॉन के इस निवेश से भारत में लगभग 100,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। chinese city zhengzhou में कंपनी का विशाल iphone assembly complex इस समय लगभग 200,000 को रोजगार देता है, हालांकि पीक प्रोडक्शन सीजन के दौरान यह संख्या बढ़ जाती है।
कंपनी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हवाई अड्डे के करीब 300 एकड़ की साइट पर iPhone के तमाम तरह के पार्ट और पुर्जे बनाने के लिए प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। जानकारों का कहना है कि फैक्ट्री Apple के हैंडसेट को भी यहां असेंबल कर सकती है।
पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित