Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना माना जाता है अपशकुन

अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना माना जाता है अपशकुन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Palmistry Tips:  सभी लोग अपने शरीर का बहुत ध्यान रखते हैं, फिर चाहे वो नाखून हो, बाल हों या स्किन। फिर भी कई लोगों की अंगुलियों के नाखून बार-बार टूट जाते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि बार-बार नाखून टूटना कितना अशुभ माना जाता है।

पढ़ें :- 25 दिसंबर 2024 का राशिफलः बुधवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, सुख सुविधा व संसाधनों में होगी वृद्धि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया जाता है। हाथ या पैरों की अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना अपशकुन है। यह भविष्य में आने वाली आपदाओं के बारे में बताता है।

ज्योतिष के अनुसार नाख़ून चबाने का शनि ग्रह के साथ गहरा कनेक्शन माना गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि जिन लोगों के नाख़ून बार-बार टूटते है, उन पर भी शनि की अशुभ नज़र होती है। कहते है कि तर्जनी अंगुली का नाख़ून टूटना बुरा माना जाता है।

तर्जनी अंगुली का नाखून टूटने पर व्यक्ति को अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ऐसा होने से पुरानी समस्याओं के खत्म न होने की बात कही गई है। ऐसा माना जाता है कि हाथ की मध्यमा अंगुली व्यक्ति की मानसिक स्थिति को दर्शाती है।

 

पढ़ें :- Vaikuntha Ekadashi 2025 : वैकुंठ एकादशी के दिन करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा, जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है
Advertisement