Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Friendship Day Special: जय किशोरी ने बताएं सच्चे और अच्छे दोस्त के गुण, अगर आपके दोस्त में नहीं हैं ये गुण तो छोड़ दें साथ

Friendship Day Special: जय किशोरी ने बताएं सच्चे और अच्छे दोस्त के गुण, अगर आपके दोस्त में नहीं हैं ये गुण तो छोड़ दें साथ

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज दोस्ती का पर्व फ्रेंडशिप डे हैं। आज के दिन युवा वर्ग खासतौर से स्कूल कालेज के बच्चे तो एक दूसरे की कलाई में फ्रेंडशिप बैंड बांधते है और दोस्ती के इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं दूसरी तरफ वो लोग जो कालेज से निकलकर नौकरीपेशा और घर परिवार की जिम्मेदारी में फंसे है वो अपने दोस्त के साथ बिताए दिनों की यादों को ताजा करते है।

पढ़ें :- Tawa Paneer recipe: इफ्तारी में ट्राई करें टेस्टी तवा पनीर की रेसिपी, ये है इसे बनाने का आसान तरीका

चाहे वो अच्चे अनुभव हो या बुरे। मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया था कि दोस्त कैसा होना चाहिए। जया किशोरी ने बताया कि आपके दोस्त ऐसे होने चाहिए जिनका माइंडसेट आपसे मैच करें।

दोस्ती में हैबिट्स मैच नहीं होगी तब भी चलेगा। यदि आपके आचार विचार अपने दोस्त से अलग है तो वो आपके लिए सही नहीं है। क्योंकि व्यक्ति पर सबसे अधिक असर उसके दोस्तों का होता है इसलिए हमेशा डिस्ट्रिक्टिव माइंसेट वाले लोगों से दूरी बना कर रहे।

वहीं अगर आपकी दोस्ती ऐसे लोगों के साथ है जो अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का प्रयास करते है। कुछ बदलाव लाने की बात करते है तो इनकी संगति में रहकर निखरने लगते है।ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी दोस्ती दो सफल व्यक्तियों के साथ है तो तीसरे सफल व्यक्ति आप खुद होंगे।

जया किशोरी कहती हैं कि बुराई जल्दी बढ़ती है। ऐसे में अगर आप किसी बुरी संगति में हैं तो आपके बिगड़ने की संभावना बहुत अधिक है। कई स्टडी में साबित हो चुका है कि आप पूरे जीवन में केवल एक या दो ही सच्चे दोस्त बना सकते है।इसलिए सबको अपना दोस्त समझने की या बनाने की गलती न करें। हमेशा बहुत सावधानी के साथ दोस्त चुनें।

पढ़ें :- 17 March ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Advertisement