Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Funny Dance Video: देखते ही देखते पार्टी में चचा ने लुंगी पर पहना पेटीकोट, फिर जो हुआ देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Funny Dance Video: देखते ही देखते पार्टी में चचा ने लुंगी पर पहना पेटीकोट, फिर जो हुआ देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Funny Dance Video:  सोशल मीडिया (Social media) की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। अभी एक शख्स के डांस का वीडियो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसमें वो जिस अंदाज में डांस (funny video) करता नजर आता है हंसी नहीं रुकेगी और वीडियो भी बार-बार देखने का मन करेगा।

पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मजेदार वीडियो (funny video) को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन ने भी इसे पसंद किया है

वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो किसी पार्टी का मालूम होता है, जिसमें सभी लोग खूब मजे से डांस कर रहे हैं. तभी कमर पर कपड़ा लटाए एक शख्स की फ्रेम में एंट्री होती है. आते ही वो किसी लड़की के स्टाइल में डांस करने की कोशिश करता नजर आता है. देख सकते हैं कि शख्स इतनी मस्ती में डांस करता है कई लोग उसके पास ही आकर डांस करने लगे हैं.

पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
Advertisement