Funny Viral Video: आज कल लोगों में सेल्फी का काफी क्रेज है। लोगों को जहां मौका मिलता है सेल्फी लेने लगते हैं। कई बार तो सेल्फी लेने के चक्कर में बड़ी-बड़ी घटनाएं भी घटी है। इतना ही नहीं कई बार लोगों के साथ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
सेल्फी का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चक्कर लगा रहा है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में एक लड़की नहर किनारे खड़ी होकर अलग-अलग पोज में सेल्फी ले रही होती है, लेकिन इसी बीच उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे वह सीधे नहर में जा गिरती है। लड़की के गिरने का यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की नीली ड्रेस नदी किनारे खड़ी होकर फोन से सेल्फी लेने की कोशिश कर रही होती है। वह कैमरे में खुद को देख इतना खुश हो जाती है कि वहां डांस करना शुरू कर देती है। इस बीच उछलने के दौरान उसके पैर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह नहर में जाकर गिर जाती है और पानी में गिरने के का लड़की का मोबाइल और ड्रेस पूरी तरह खराब हो गई। पानी में गिरने लड़की का मोबाइल और ड्रेस पूरी तरह खराब हो गई। लड़की के नहर में गिरने के बाद उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बिल्कुल बदल जाता है।