G20 Summit 2023: भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आएंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीनी राष्ट्रपति की जगह वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी है। जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन होगा।
पढ़ें :- चीन ने नौ से अधिक देशों को दी वीजा फ्री यात्रा की बड़ी सौगात, यहां देखें सूची
हालांकि, चीनी प्रवक्ता माओ ने इस उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी जिनपिंग की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति शी इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे। वहां भी चीनी प्रधानमंत्री ली इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे।