मुंबई। साल 2001 में रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर ने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म की अपार सफलता के बाद इसके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘गदर’ फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ अगस्त में रिलीज होगा। इसी बीच फिल्म का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Video-दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर शरमाए अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख से बोले- उम्र का तो लिहाज करो
इस टीजर में एक डायलॉग लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसमें महिला कह रही है, ‘ये दामाद है पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा।’ ये आवाज वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई पड़ती है। टीजर में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 युद्ध के समय का माहौल दिख रहा है। पाकिस्तान के लाहौर का दृश्य है और लोग नारेबाजी कर रहे हैं।
वहीं, सनी देओल काले रंग का कुर्ता और काली पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। टीजर में एक्शन सीन भी है। ये टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं। हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से गदर 2 के टीजर को आधिकारिक रूप से साझा नहीं किया गया है। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।