बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से हाल ही में पत्नी (Aishwarya Rai) के साथ दूसरे बच्चे के प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो वो शरमा गए। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या, आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के माता-पिता हैं। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) के शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहुंचे थे।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से हाल ही में पत्नी (Aishwarya Rai) के साथ दूसरे बच्चे के प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो वो शरमा गए। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या, आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के माता-पिता हैं। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) के शो ‘केस तो बनता है’ (Case Toh Banta Hai) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर से दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में सवाल किया गया। यह एपिसोड हाल ही में दोबारा रिलीज किया गया और फैंस वीडियो देखने के बाद लगातार इस पर सवाल कर रहे हैं।
‘शो केस तो बनता है’ शो में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) ने पूछा कि ‘अमिताभ जी, ऐश्वर्या जी, आराध्या और आप अभिषेक। ये सारे लेटर A से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया?’ ये सुनकर अभिषेक बच्चन हंस पड़ते हैं और फिर कहते हैं, ‘ये उनको पूछना पड़ेगा, लेकिन एक प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में शायद अभिषेक और फिर आराध्या’।
सवाल सुन शरमाए अभिषेक बच्चन, उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं
इसके बाद रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) पूछते हैं, ‘आराध्या के बाद… जवाब में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कहते हैं, ‘नहीं अभी अगली पीढ़ी जो आएगी तब देखेंगे ना?’ रितेश कहते हैं, ‘उतना कौन रुकता है? जैसे रितेश, रियान और राहिल वैसे ही अभिषेक आराध्या और….’ ये सुनकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) शरमा जाते हैं और कुछ देर रुककर कहते हैं। उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं। इसके बाद रितेश, अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के पैर छूते हैं और फिर सभी हंस पड़े।
जानें कब हुई थी बेटी ?
अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंधे ऐश्वर्या और अभिषेक बॉलीवुड के सबसे मशहूर जोड़ों में से एक हैं। उन्होंने नवंबर 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया।