Galaxy S23 Series FE: कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 4 अक्टूबर 2023 को अपने गैलेक्सी S23 सीरीज के फैन एडिशन मॉडल (Samsung Galaxy S23 Series FE) को लॉन्च किया जाएगा। इस साल फरवरी में कंपनी ने गैलेक्सी S23 सीरीज पेश किया था। सैमसंग गैलेक्सी S23 फैन एडिशन (FE) को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर कंपनी ने लिस्ट किया है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गयी है।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
सैमसंग गैलेक्सी S23 एफ़ई (Samsung Galaxy S23 Series FE) को भारत में S21 FE का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था। इंटरनेट पर कीमत को लेकर लीक जानकारी में दावा किया जा रहा है कि भारत में नए स्मार्टफोन की कीमत भारत में 50,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसके अलावा फोन की कीमत 54,999 रुपये होने का दावा किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन के लॉन्च होने का बाद ही सही कीमत का खुलासा हो पाएगा।
फैन एडिशन मॉडल में नाईट फोटोग्राफी या नाईट मोड मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिल सकता है और चीन में कंपनी इनहॉउस Exynos 2200 चिपसेट दे सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा।
गैलेक्सी S23 FE 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट – 128GB और 256GB के साथ लॉन्च हो सकता है। यह डिवाइस 4,370mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 25W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।