Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व है, जानें तिथि , शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व है, जानें तिथि , शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ganga Dussehra 2024 : भारत में सदियों से मां गंगा की पूजा होती आ रही है। गंगाजल को अमृत के समान माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार,मां गंगा का धार्मिक महत्व है। मां गंगा के प्रति आस्था को प्रकट करने के लिए हिन्दू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है।

पढ़ें :- Surya Rashi Parivartan 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव करेंगे धनु राशि में गोचर , ये राशियां होंगी मालामाल

इस दिन गंगा तट धूमधाम के साथ मेले सजते हैं।  श्रद्धालु पवित्र गंगा डुबकी लगाते है। इस पर्व में स्नान, दान और व्रत का विशेष महत्व होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन अवसरों पर गंगा नदी में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।

गंगा दशहरा 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून रात्रि 02 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 17 जून सुबह 04 बजकर 40 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, गंगा दशहरा पर्व 16 जून 2024, रविवार के दिन मनाया जाएगा।

इस विशेष दिन पर भगवान शिव की विधिवत उपासना करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इस विशेष दिन पर पितरों को तर्पण प्रदान करने से भी लाभ प्राप्त होता है।

पढ़ें :- 08 दिसंबर 2025 का राशिफलः सोमवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत, नौकरी से लेकर बिजनेस में मिलेगा फायदा
Advertisement